Posts

जज्बात शायरी, jazbaat shayari

नाहक है उम्मीद किसी से करना बर्बाद यूँ ना अपने जज्बात कर बना ले अपनी अलग दुनिया सुनील वक़्त खुद से मिले तो किसी से बात कर  ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

हश्र शायरी, hashra shayari

Image
मुझ पर है नवाज़िशें मेरे रब की बेशुमार दे के वो दर्द पूछता है क्या गिला है सब जानकर भी बेखबर है मेरे हश्र से क्या यही मेरी बंदगी का सिला है ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

उम्मीद ए वफा शायरी , ummeed e wafa shayari

मालूम था फ़ितरत है उनकी बेवक्त चले जाना सब जानकर भी ,क्यूँ मैं खुद ही पे जफ़ा करता हासिल था उल्फत में फ़क़त ग़म ही सुनिल किसी कातिल से जो मैं उम्मीद ऐ वफ़ा करता ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

Ulfat shayari उल्फ़त शायरी

नहीं था उल्फत का इरादा ना सही ये तो महज चाहत की बात थी जरा सी बात पर सर पे उठा ली दुनिया तुमने कुछ और होता तो क्या बात थी  ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

Shaam shayari, वो इक शाम जो गुजरी थी रफाकत में कभी

वो इक शाम जो गुजरी थी रफाकत में कभी फिर ना आएगी लौट कर इतना तो तय है झील में खेलती कश्ती और मांझी का जुनूँ संभल गया तो पानी है जो बहका तो मय है  ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

जलता है चाँद भी जुगनू से भला | inspirational shayari | wajood shayari

जलता है चाँद भी जुगनू से भला रोशन जुगनू से कहाँ रात होती है सवाल रोशनी का रहा अपनी जगह फर्क पड़ता है वजूद की जहाँ बात होती है  ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

आदत इबादत की मेरी जाती नहीँ

आदत इबादत की मेरी जाती नहीँ हद से ज्यादा दिल्लगी मुझे भाती नही जुस्तजूँ बस इक तेरी है और एक तू है जो जाती है तो लौट के आती नही ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved