Sad shayri
क्या तुमने मुझे समझा है कभी,क्या तुमने मुझे है जाना क्या तुमने कभी झाँका मुझमे, क्या तुमने मुझे पहचाना मैं जर्द हुआ जाता ग़म मे, मैं सुर्ख हुआ जाता हमदम इस हाल मे ना तु छोड़ मुझे, मैं दुनिया से बेगाना हालात मेरे बदतर ना थे ,ना तुझसे था याराना अब देख भी ले कुछ याद तुझे, क्या था मेरा अफसाना ना कसमें थी ना वादे थे ,ना था कोई साथ निभाना तुझसे मिलने से पहले था ,मै भी खुशहाल दीवाना ©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved
Comments
Post a Comment