Tareef shayri

मीर की ग़ज़ल हो या शायर का ख़ाब हो तुम ?
शबनम की बूँद हो या नूर ऐ आफताब हो तुम ?
.
.
सज संवर के यूँ निकली हो गिराई है बिजलियाँ
नींदों को उड़ाने वाली हसीना लाजवाब हो तुम

©meri shayri 2020 sunil sharma, all rights reserved

Comments

Popular posts from this blog

वस्ल की रात vasl ki raat